विदेशों में फंसे बच्चों को वापस लाएगी हरियाणा सरकार

विदेशों में फंसे बच्चों को वापस लाएगी हरियाणा सरकार
X
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देशों के बाद अब विदेशों में फंसे प्रदेश के विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए अधिकारियों द्वारा प्रयास शुरू किए जा चुके हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा की सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार अब विदेशों में फंसे हरियाणा के विद्यार्थियों को वापस लाएगी। इसके लिए प्रयास शुरू किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर गृह विभाग के अतिरिक्ति मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी जिलों के डीसी को पत्र जारी किया है। उन्होंने जिलों के अधिकारियों से ऐसे विद्यार्थियों का डॉटा तैयार करने के बाद में मुख्यालय भेजने को कहा है।

सरकार के पास इस संदर्भ में कई जिलों से अभिभावकों की फरियाद पहुंची है। पलवल के भी एक दर्जन से अधिक बच्चे विदेश में फंसे हुए हैं। स्थानीय नेताओं के माध्यम से लोगों ने सीएम तक यह मुद्दा पहुंचाया है। ऐसे में सरकार ने इन बच्चों को वापस लाने की कोशिश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story