हरियाणा की आईएएस रानी नागर ने फेसबुक पर किया इस्तीफे का ऐलान

हरियाणा की आईएएस रानी नागर ने फेसबुक पर किया इस्तीफे का ऐलान
X
हरियाणा की आईएएस अफसर रानी नागर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह लॉकडाउन के बाद अपने घर गाजियाबाद जाएंगी।

रोहतक। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी रानी नागर ने फेसबुक के जरिए इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। नागर ने फेसबुक पर लिखा वे लाॅकडाउन के बाद अपने पद से इस्तीफा देकर अपने घर गाजियाबाद जाएंगी।

उन्होंने फेसबुक पर लिखते हुए कहा मैंने इस्तीफे देने का निर्णय लिया है। अभी कर्फ्यू लगा इस कारण मैं और मेरी बहन चंडीगढ़ से बाहर नहीं जा सकते है, लाॅकडाउन खुलने के बाद मैं इस्तीफा देकर और सरकार से अनुमति लेकर बहन रीमा नागर के साथ अपने पैतृक शहर गाजियाबाद जाएंगी। इससे पहले17 अप्रैल को रानी ने एक वीडियो शेयर कर अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने कहा था मैं और मेरी बहन साथ रहतीं हैं अगर हमें कुछ हो जाए तो ये हमारा बयान दर्ज करा दें।

आईएएस अधिकारी रानी नागर साथ कई विवाद रहे है। पिछले 3 साल से लगातार वह किसी न किसी बात पर सवाल उठातीं रहीं हैं। इसके पहले साल 2018 में उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी पर भी आरोप लगाए थे। यह मामला सीएम दरबार तक गया था। जब भी उनके मामले सामने आए हैं तो कई बार उनकी मनोस्थिति पर भी दूसरे पक्ष ने सवाल उठाए हैं। रानी नागर डबवाली में एसडीएम रहते हुए भी अपनी जान काे खतरा भी बता चुकी थी। उन्होंने एक कैब ड्राइवर पर भी बदतमीजी का आरोप लगाया था।रानी नागर इस समय सामाजिक सुरक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात है।

Tags

Next Story