Budget Session: आज से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र हो रहा शुरु, पहले तीन दिन होगी ये तैयारी

Budget Session: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। हरियाणा सरकार का बजट इस बार सबका साथ-सबका विकास पर आधारित रहने वाला है।
इस बार के बजट खट्टर सरकार सभी को खुश करने के लिए बजट में किसानों से जुड़ा कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। सरकार इस बजट में किसी वर्ग को भी नाखुश नहीं करेगी।
बता दें कि इस बार बजट सत्र के दौरान खट्टर सरकार बड़ी घोषणाएं कर सकती है। मनोहर लाल बजट सत्र में बतौर वित्तमंत्री विधानसभा में बजट पेश करेंगे। मनोहर सरकार का पहला बजट सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा पर आधारित हो सकता है।
17 से 19 फरवरी तक सीएम खट्टर सभी दलों के विधायकों के साथ प्री बजट पर चर्चा करेंगे। ताकि बजट में किसी की अनदेखी ना हो सके।
बता दें कि 20 फरवरी को धान खरीद घोटाला और कृषि उत्पादों के अमेरिका से आयात किया जाने की संभावना में हरियाणा विधानसभा पर किया जाएगा। जलभराव और पीने के पानी की समस्या को स्थाई रूप से हल किया जाएगा। विधानसभा के बजट सत्र में जुलाना को तोहफा दिया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS