हरियाणा : 2 दिन की बच्ची को पालना गृह के बाहर छोड़ चले गए मां-बाप

हरियाणा : 2 दिन की बच्ची को पालना गृह के बाहर छोड़ चले गए मां-बाप
X
आप लाख बेटा और बेटी को बराबर बता दें पर समाज में ऐसी कोई न कोई घटना आ जाएगी जिससे ये सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि बराबरी महज स्लोगन में ही है। वास्तविकता में नहीं। हरियाणा का एक मामला ऐसा ही है।

आप लाख बेटा और बेटी को बराबर बता दें पर समाज में ऐसी कोई न कोई घटना आ जाएगी जिससे ये सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि बराबरी महज स्लोगन में ही है। वास्तविकता में नहीं। हरियाणा का एक मामला ऐसा ही है।

प्रदेश के करनाल में एक दंपत्ति ने अपनी नवजात बच्ची को बाल भवन के बाहर छोड़कर चले गए। दो से तीन दिन की मासूम बच्ची को छोड़ते हुए मां-बाप को बिल्कुल भी दया नहीं आई। अनाथ आश्रम के वार्डन की नजर जब बच्ची पर पड़ी तो वह उसे गोद में उठा लिए।

बच्ची का मेडिकल चेकअप करवाया गया तो वह पूरी तरह से स्वस्थ निकली। बच्ची के बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। अनाथ आश्रम में उसका नामकरण भी तुरंत कर दिया गया। उसे अब लोग परी के नाम से बुलाएगें।

बाल भवन के संचालक की माने तो दंपत्ति द्वारा बच्ची को छोड़कर चले जाना कोई नई बात नहीं है। ऐसे ही तमाम मामले सामने आते रहे हैं। संचालक ने बताया कि बहुत लोग छोड़ जाते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आकर बच्चियों को ले जाते हैं और लाड प्यार से रखते हैं।

हालही में एक महिला ने नवजात बच्ची को पॉलीथीन में भरकर नाले में फेंक दिया था जिसपर कुत्तों की नजर पड़ी और उसे बाहर निकाल लिया। हरियाणा ही नहीं बल्कि ऐसे तमाम मामले देश में आते रहे हैं जो ये बताते हैं कि बेटे को लेकर जो चाह है वह हमेंशा बेटी को दुश्मन बना देती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story