हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का फैसला, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाएं घर से जांचेंगे पुरुष अध्यापक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का फैसला, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाएं   घर से जांचेंगे पुरुष अध्यापक
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं के बाद अब 12वीं की भी उत्तर पुस्तकाओं के मार्किग का कार्य घर से अधितर पुरुष अध्यापकों से ही कराने निर्णय लिया। 22 अप्रैल को 10वीं की कापियां जमा होते ही 12वीं का कार्य शुरू हो जाएगा।

भिवानी। कोरोना के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के बाद अब 12वीं की परीक्षा के पेपर की मार्किंग भी घर पर करवाने का निर्णय लिया है। 12वीं की परीक्षा में पेपरों की मार्किंग ज्यादा से ज्यादा पेपर पुरुष अध्यापकों से करवाई जाएगी।

खासतौर पर महिलाओं का घरेलू शैड्यूल पहले के मुकाबले ज्यादा व्यस्त हो गया है। इसलिए बोर्ड ने मार्किंग का फैसला ज्यादा से ज्यादा पुरुषों से करवाने का निर्णय लिया है। जिस विषय में पुरुष अध्यापकों की संख्या कम होगी सिर्फ उन्हीं पेपरों की मार्किंग महिला अध्यापकों को सौंपी जाएगी। बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं ।

बुधवार को जमा होंगी 10वीं की उत्तर पुस्तिका

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं के जितने पेपर हुए हैं उन्हीं के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार करवाने का निर्णय लिया था। 11 अप्रैल को पेपर के बंडलों को वितरित किया गया था। बोर्ड प्रशासन ने पेपरों की मार्किंग करने वाले अध्यापकों को 21 अप्रैल तक का समय दिया था तथा 22 अप्रैल को 10वीं कक्षा के पेपरों के बंडल जमा करवाएं जाएंगे तथा 12वीं कक्षा के पेपर के बंडल वितरित किए जाएंगे।



हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया 22 अप्रैल से 12वीं कक्षा के पेपरों की मार्किंग के लिए पेपर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूरा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा पेपरों की मार्किंग पुरुष अध्यापकों करवाई जाए ताकि महिला अध्यापकों को ज्यादा परेशानी ना हो।

Tags

Next Story