हरियाणा के लाल ने दिए 21 करोड़, सोनीपत के लोगों के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत

पूर्व मंत्री एवं हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत के सुपुत्र समीर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। सोनीपतवासियों के लिए वे एक प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं। जिन्होंने इतनी बड़ी राशि कोविड-19 से बचाव के लिए दान दी है।
समीर की माता चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत ने पुत्र की अनुकरणीय पहल का स्वागत करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस किया है। इंडियाबुल्स से जुड़े लोगों ने भी समीर के इस कदम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत कहती हैं कि इस समय हमारा देश आपदा के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में हर भारतीय नागरिक का दायित्व बनता है कि वह सामर्थ्य अनुसार मदद करे। यदि कोई आर्थिक रूप से सहायता नहीं कर सकता तो वह राष्ट्र सेवा के लिए आगे आ सकता है। यह एकजुट होकर समस्या को दूर करने का समय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS