रोहतक में एचडीएफसी बैंक सील, कर्मचारी क्वारंटीन

रोहतक में एचडीएफसी बैंक सील, कर्मचारी क्वारंटीन
X
रोहतक जिले में गांव ककराना में बुजुर्ग की पत्नी की रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में हड़कंंप मचा हुआ है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान बुजुर्ग के बेटे के रोहतक के सेक्टर-3 स्थित एचडीएफसी बैंक में विजिट की बात सामने आने के बाद बैंक को सील कर दिया गया ।

रोहतक। गांव ककराना के 60 साल के बुजुर्ग की पत्नी की भी रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं गुरुवार को रोहतक के सेक्टर तीन स्थित एचडीएफसी बैंक को भी सील कर दिया गया और सभी कर्मचारियों के सैम्पल लेकर जांच को भेजे गए गए हैं। इसके अलावा सभी को क्वारंटीन कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग का बेटा एचडीएफसी बैंक में विजिट के लिए आया था और वह इस दौरान बैंक कर्मियों के संपर्क में भी आया था इसके बाद स्वास्थ विभाग और प्रशासन ने कार्रवाई करते करते हुए बैंक को सील कर दिया है। वहीं गुरुवार को बुजुर्ग की पत्नी की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई है।

वहीं एचडीएफसी बैंक में तैनात गार्ड रामलाल ने बताया जब तक बैंक के सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नहींं आ जाती तब तक वह घर नहीं जाएगा। क्योंकि उसे सबसे पहले अपने परिवार की चिंता है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ककराना गांव के प्रत्येक घर का सर्वे शुरू कर दिया है। यह टीम हर घर में जाकर प्रत्येक सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी एकत्र कर रही है। साथ ही उन्हें घर में रहकर सुरक्षा घेरा बनाए रखने की नसीहत दे रही है ।साथ ही गांव के चारोंं ओर पुलिस तैनात कर दी गई है, अब गांव से ना तो कोई बाहर आ सकेगा और ना ही अंदर जा सकेगा। ककराना गांव फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेगा। दरअसल दिल्ली की एक प्राइवेट लैब ने बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। बुजुर्ग और उसकी पत्नी पीजीआई के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

Tags

Next Story