स्वास्थ्य कर्मी कर रहे कृषि उपकरणों को सैनिटाइज के लिए प्रेरित

स्वास्थ्य कर्मी कर रहे कृषि उपकरणों को सैनिटाइज के लिए प्रेरित
X
फसली सीजन होने के कारण दूसरे पड़ोसी राज्यो व विभिन्न जिलों से कंबाइन व हार्वेस्टर चालक गेहूं कटाई के लिए आ रहे है।

चंडीगढ़। कोरोना से जारी जंग में जहां एक तरफ सरकार ने लोगों को घर पर रहने के आदेश दिए हैं वहीं प्रदेश के बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी लोगो को सैनिटाइजेशन के बारे में जागरूक कर रहे है विशेष रूप से फसली सीजन होने के कारण दूसरे पड़ोसी राज्यो व विभिन्न जिलों से कंबाइन व हार्वेस्टर चालक गेहूं कटाई के लिए आ रहे है। विभिन्न नाको पर ही पुलिस जवानों के साथ तैनात एमपीएचडब्ल्यू इन्हें कृषि उपकरणों कंबाइन, ट्रैक्टर व हार्वेस्टर को सैनिटाइज करने के बारे प्रेरित कर रहे हैं।

इसके अलावा खेत मे जाकर भी इन चालको की स्वास्थ्य डिटेल, यात्रा विवरण या अन्य कोई समस्या आदि पूरी डिटेल ले रहे है व लगातार इनके स्वास्थ्य को रोज ट्रैक करने का बीड़ा भी उठाए हुए हैं। ये स्वास्थ्य कर्मी दिन रात ड्यूटी टाइम की परवाह किए बिना 24 घण्टे अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। एसोसिएशन की राज्य प्रधान ओमपति कादियान और प्रवक्ता संदीप कुंडू ने सभी हेल्थ वर्कर्स के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें कोरोना को हराते हुए मिसाल पेश करने की अपील की।

Tags

Next Story