हरियाणा: कोरोना से मुकाबले को उतारी हाई-टेक चार्ली टोर्नेडो एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन'

हरिभूमि न्यूज। कैथल
हरियाणा के कैथल जिले में कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए एक 'हाई-टेक चार्ली टोर्नेडो एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन' उपलब्ध करवाई गई है। इस अत्याधुनिक मशीन के जरिए इलाके को कीटाणुरहित करने का यह पहला व अनूठा प्रयास है। इससे अगले तीन दिन में पूरे कैथल शहर को सेनिटाईज़ और कीटाणुरहित किया जाएगा। मोहल्ले दर मोहल्ले में स्थानीय निवासी उत्साहित तरीके से गली-गली इस मशीन द्वारा दवाई का छिड़काव करवाने के लिए आगे आ रहे हैं। इस पहल की अगुवाई की है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और उनकी टीम ने।
चार्ली टोर्नेडो एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन द्वारा पानी के साथ 'सोडियम हाइपोक्लोराइड दवाई' मिश्रित करके स्प्रे किया जाता है, जो कोरोना वायरस के कीटाणु व अन्य कीटाणुओं के खिलाफ कारगर बताया गया है। स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल द्वारा इस बारे सूचना व जानकारी साझा की गई है तथा पर्यावरणीय सफाई और वायरस पर नियंत्रण में 'सोडियम हाइपोक्लोराइड' के इस्तेमाल बारे कहा गया है। चार्ली टोर्नेडो मशीन को आमतौर पर वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पर मौजूदा आपातकालीन हालत में इसे कैथल शहर के निवासियों के सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
चार्ली टोर्नेडो मशीन में 32 फव्वारे हैं, इसके टैंक की क्षमता 1,500 लीटर है व यह मशीन हर मिनट 75 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईट व पानी मिश्रित घोल का स्प्रे करती है। मशीन के पीछे पंखे लगे हैं जो एक स्प्रे ब्लास्ट को घुमाते और बनाते हैं। जैसे-जैसे यह सड़कों पर आगे बढ़ता है, यह स्प्रे का एक फव्वारा छोड़ता है, जिससे यह रसायन दूर-दूर तक पहुंच जाता है। इस प्रकार से यह मशीन सुरक्षा चक्र को मजबूत करती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS