Home Minister Anil Vij ने की शुरुआत, अब बगैर थाने में जाए 33 सेवाओं के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Home Minister Anil Vij ने की शुरुआत, अब बगैर थाने में जाए 33 सेवाओं के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
X
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम (सीसीटीएनएस) के माध्यम से हरसमय पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं में 15 अन्य सेवाओं को लांच किया।

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिज विज (Home Minister Anij Vij) ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंत्योदय सरल पोर्टल(Antyodaya Saral Portal) पर ऑनलाइन डीडीआर (डेली डायरी रजिस्टर) शुरू की जाए और उसकी एक प्रति शिकायतकर्ता(Complainant) को भी उपलब्ध करवाई जाए।

गृह मंत्री क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम (सीसीटीएनएस) के माध्यम से हरसमय पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं में 15 अन्य सेवाओं को लांच किया। विज ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस की क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्किग सिस्टम की 15 और सेवाओं को 'हरसमय पोर्टल' को सरल सेवाओं के साथ जोडने से नागरिको को सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि हर समय 24-7 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को पुलिस सेवाएं मुहैया करवाई जाती हैं और नागरिक पुलिस थाने में बिना जाए ऐसी 33 सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए पंजीकरण और सेवा आग्रह हेतु सामान्य फार्म बनाए गये हैं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

उन्होंने बताया कि नागरिकों को एसएमएस और पोर्टल के डैशबोर्ड के माध्यम से उनके द्वारा किए गये सेवा आवेदन की जानकारी दी जाती है। हर समय पोर्टल पर 28 मई 2020 तक 4 करोड 14 लाख 28 हजार 574 लोगों ने विजिट किया है। इस अवसर पर होम सेक्रेटरी विजयवर्धन, डीजीपी मनोज यादव, एडीजीपी टेलीकाम एंड आईटी अरशिंदर सिंह चावला और एडीजीपी लॉ एंड आर्डर नवदीप सिंह मौजूद थे।

Tags

Next Story