Murder : रोहतक में पति ने ईंट मारकर की पत्नी की हत्या

Murder : रोहतक में पति ने ईंट मारकर की पत्नी की हत्या
X
रोहतक शहर के सेक्टर-2 में शुक्रवार देर पति ने ईंट से हमलाकर पत्नी हत्या कर दी। लोगाें को घटना का पता शनिवार सुबह पड़ा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आरोपित पति फरार है।

रोहतक। सेक्टर- 2 की मार्केट में स्थित निर्मल पब्लिक स्कूल में बीती देर रात विवाद के चलते पत्नी (wife) के सिर में ईंट मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित पति स्कूल के चौकीदार की साइकिल लेकर फरार(Absconding) हो गया। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

मामले के अनुसार गुजरात निवासी रुक्मणी पिछले 15 साल से रोहतक में ही प्राचार्य के घर पर काम करती थी। प्राचार्य ने उसे एक सप्ताह पहले ही उसके पति के साथ स्कूल में रहने के लिए भेजा था। शनिवार सुबह स्कूल के चौकीदार की पत्नी ने बताया कि सुबह जब उसकी साइकिल दिखाई नहीं दी, तो उसके बेटे ने स्कूल में बने एक कमरे में जाकर देखा तो रुक्मणी नामक महिला का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद सूचना स्कूल के मालिक और प्राचार्य को दी गई।

बताया जा रहा है प्रेम संबंधों के चलते शुक्रवार देर रात को पति ने सिर में ईंट मार कर पत्नी की हत्या कर दी और साइकिल लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अर्बन ईस्टेट थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी। डीएसपी महेश कुमार ने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई हैं और जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story