Haryana : आईएएस रानी नागर ने दिया इस्तीफा, ट्विटर पर लिखा, घर जा रही हूं

विवादों में रहीं प्रदेश की चर्चित आइएएस रानी नागर ( IAS Rani Nagar) ने इस्तीफा (Resigns) दे दिया है। उन्होंने हरियाणा की मुख्य सचिव ( Chief Secretary) केशनी आनंद आरोड़ को अपना इस्तीफा भेजा है। इससे पहले उन्होंने फेसबुक (Facebook) पर इस्तीफा का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी व बहन रीमा नागर की जान को खतरा भी बताया था। वह बहन के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-6 स्थित यूटी गेस्ट हाउस में कमरा नंबर 311 में किराए पर रह रही हैं।
रानी लगातार सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल उठाती रही हैं। उनका प्रदेश के ही एक आइएएस के साथ अदालती विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद वह गाजियाबाद लौट रही हैं। रानी इस समय सामाजिक सुरक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात हैं। वह कई दिनों से सरकार से सुरक्षा की मांग कर रही थीं लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई, जिससे वह नाराज थी।
यह लिखा ट्विटर पर
रानी नागर ने इस्तीफा देने के बाद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) पर भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी गाजियाबाद गांव बादलपुर तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैंने आज दिनांक 4 मई 2020 को आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं व मेरी बहन रीमा नागर माननीय सरकार से अनुमति लेकर चंडीगढ से अपने पैतृक शहर गाजियाबाद वापस जा रहे हैं। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS