हांसी में जनता कर्फ्यू बेअसर, खुले शराब के ठेके

हांसी में जनता कर्फ्यू बेअसर, खुले शराब के ठेके
X
हरियाणा के हांसी में जनता कर्फ्यू का बेअसर देखने को मिला है। जहां एक तरफ कई शहरों के सड़कों में सन्नाटा छाया हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर हांसी में खुलेआम शराब के ठेके चलाया जा रहा है।

कोरोना के प्रकोप को बढ़ते देख तमाम तरीके से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जनता कर्फ्यू का करीब हर राज्य में सटीकता से पालन हो रहा है।

जहां एक तरफ हरियाणा के तमाम शहरों में सन्नाटा छाया हुआ है, तो वहीं हांसी में शराब के ठेके को खोलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं। हांसी के अलावा कई जिलों में शराब के ठेके चोरी- छुपे खोलकर चल रहे हैं। मेडिकल स्टोर की कुछ दुकानें खुली है। बाजारों में जहां होड़ लगी रहती है, वो आज बिल्कुल सुनसान पड़ा हुआ है।

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की भी सुविधाएं पूरी तरह से बंद है। जनता कर्फ्यू का सबसे ज्यादा असर भिवानी में देखने को मिला। यहां के लोग सुबह से ही अपने घरों में खुद को कैद कर लिए है। जिससे पूरी गलियों में सन्नाटा छाया हुआ है। सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किए जाने का भी काम जारी है।

सिरसा के भी लोग कोरोना के खिलाफ इस जंग में एकजुट है। बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को पंचकूला और सोनीपत में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया। जिसके बाद हरियााण में कोरोना वायरस के अब तक 8 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस ग्रस्त चार मरीज गुरुग्राम, एक पंचकूला, एक सोनीपत, एक पानीपत और एक फरीदाबाद में मिला है।

Tags

Next Story