रेड जोन की ओर तेजी से बढ़ता झज्जर- बहादुरगढ़

रेड जोन की ओर तेजी से बढ़ता झज्जर- बहादुरगढ़
X
झज्जर जिले को दिल्ली आने-जाने वाले लोगों और सब्जी बेचने वालों की लापरवाही ने पूरे जिले को एक बड़े संकट में डाल दिया है अब तक 29 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। अकेले बहादुरगढ़ में ही 24 केस हैं, जबकि झज्जर में 10 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

मनीष कुमार. बहादुरगढ़

Corona virus के लगातार बढ़ रहे केस झज्जर जिले को रेड जोन की तरफ धकेल रहे हैं। अभी तक झज्जर जिले में 34 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। अकेले बहादुरगढ़ में ही 24 केस हैं, जबकि झज्जर में 10 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। अभी संक्रमित मरीजों के परिजनों और सब्जी बेचने वालों की जांच के लिए नागरिक अस्पताल में लाइनें लग रही हैं। सब्जी वालों और बेवजह घूमने वाले लोगों की लापरवाही झज्जर-बहादुरगढ़ को एक बहुत बड़े संकट में डालने की आशंका पैदा कर रही है।

दरअसल, दिल्ली से साथ सटे झज्जर जिले पर कोरोना के दंश का खतरा कम नहीं था, लेकिन फिर भी जैसे-तैसे बचा हुआ था। लेकिन दिल्ली आने-जाने वाले कर्मचारियों और सब्जी विक्रेताओं के कारण जिला इस महामारी की चपेट में आ गया।

बता दें कि रेड जोन सबसे खतरनाक है। इसका अर्थ है कि यहां पर संक्रमण की चपेट में कई लोग आ चुके हैं और इसके बढ़ने या यहां की वजह से कहीं दूसरी जगह संक्रमण के बढ़ने की आशंका काफी अधिक है। ऐसे में इसको रेड जोन में शामिल कर यहां रहने वाले लोगों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाती है। यहां के लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट नहीं दी जाती है। किसी आपात स्थिति में व्यक्ति केवल हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी बात रख सकता है। इसके बाद प्रशासन अपने हिसाब से उसकी मदद करेगा। इस तरह के जोन में प्रशासन जरूरी चीजों की सप्लाई का जिम्मा अपने हाथों में लेता है। इस तरह के जोन में लोगों पर बेहद सख्त पहरा लगाया गया होता है और इसकी अवहेलना करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाती है।

यह है मरीजों की स्थिति

सबसे पहले अग्रसेन अस्पताल में कार्यरत धर्मपुरा (बहादुरगढ़) की स्टाफ नर्स से पॉजिटिव मिली। दिल्ली में यह केस नोटिफाई होने से प्रशासन सुकून महसूस कर ही रहा था कि फिर सुलोधा गांव निवासी दिल्ली पुलिसकर्मी करोना पॉजिटिव मिला। इसके परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। गांव गुभाना में भी दिल्ली नगर निगम का चालक कोरोना पॉजिटिव मिला, हालांकि ये केस भी दिल्ली में दर्ज हुआ। धर्मपुरा निवासी नर्स की रिपोर्ट निगेटिव आने से शहर को थोड़ी राहत मिली ही थी कि विवेकानंद नगर में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल गया। यह दिल्ली में फार्मासिस्ट था। गांव लुहारहेड़ी निवासी एक नर्स भी पॉजिटिव मिली है। इसका पति दिल्ली के अस्पताल में कार्यरत है। दिल्ली आने-जाने वालों के कारण बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस झज्जर जिले को रेड जोन की तरफ धकेलते जा रहे हैं।

सब्जी मंडी से बिगड़े हालात

झज्जर की सब्जी मंडी में एक आढ़ती, उसके दो परिजन, एक सब्जी विक्रेता, सब्जी विक्रेता का एक सहायक तथा सहायक का मित्र कोरोना ग्रस्त मिल चुके हैं। बहादुरगढ़ उपमंडल की स्थिति तो बेहद खराब होती जा रही है। बुधवार को सब्जी मंडी से जुड़े 9 पॉजिटिव केस सामने आए थे। वीरवार सुबह सब्जी मंडी से ही जुड़े सात नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई तो देर रात को एक और केस सामने आ गया। इस तरह झज्जर सब्जी मंडी से जुड़े 6 व बहादुरगढ़ सब्जी मंडी से जुड़े 17 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

फिलहाल ये क्षेत्र प्रभावित

झज्जर शहर में सिलानी गेट के कुछ हिस्से, वार्ड-7 की अनाज मंडी, सब्जी मंडी, गांव सुलोधा में पीडि़त के घर के आसपास के एरिये को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इसी तरह बहादुरगढ़ में विवेकानंद नगर, मोहन नगर, अशोक नगर, किला मोहल्ला, सैनीपुरा, जटवाड़ा, रंजीत कॉलोनी, झीमरों वाला मोहल्ला, दयानंद नगर, सब्जी मंडी बहादुरगढ़, महावीर पार्क, महावीर मंदिर वाली गली और लोहारहेड़ी के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील किया गया है।

Tags

Next Story