हरियाणा: काहनौर को हमारी योजना हमारा विकास अवार्ड मिला

रोहतक। ग्राम पंचायत काहनौर प्रदेश की एकमात्र ऐसी पंचायत बन गई है। जिसको केंद्र सरकार ने हमारी योजना हमारा विकास अवार्ड दिया है। इससे पहले भी ग्राम पंचायत ने वर्ष 2016-17 में नानाजी देशमुख राष्ट्रीय ग्राम गौरव सभा पुरस्कार व दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार प्रधानमंत्री से मिला था।
इसके बाद 2017 -18 में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार व बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार भी मिला था। इसके साथ साथ ग्राम पंचायत को वर्ष 2018-19 में विकास एवं पंचायत विभाग सरकार द्वारा 5 स्टार पुरस्कार और 2019 में विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा सरकार द्वारा 6 स्टार से पुरस्कृत किया था।
अमूमन राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल को पंचायतों से संबंधित पुरस्कार केंद्र सरकार द्वारा दिए जाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना की वजह से पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। सरपंच अमित कादयान कहते हैं कि अवार्ड मिलने की जानकारी पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार की तरफ से मिल चुकी है। पत्र मिलने के बाद गांव में खुशी का माहौल है।
पंचायत कमेटी में गांव में सोशल मैपिंग की
ग्राम पंचायत काहनौर में हमारी योजना हमारा विकास ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए ग्राम पंचायत ने एक कमेटी का गठन किया। इसमें सरपंच, ग्राम सचिव चुने हुए पंचायत प्रतिनिधि रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी और स्कूल के प्रिंसिपल , आंगनबाड़ी वर्कर्स आशा वर्कर स्वयं सहायता समूह गांव के यूथ क्लब एनजीओ सीनियर सिटीजन को साथ लेकर गांव-गांव में घूमकर सोशल मैपिंग की गई। रिसॉस मैपिंग करके और समयबद्ध तरीके से गांव को गांव की समस्याओं को छांटा और उसके बाद कमेटी के तहत इस प्लान को तैयार किया। गांव के वार्डो में जाकर वार्ड सभा की गई। वार्ड सभा से जो जो मुद्दे निकल कर आए, उन मुद्दों को वार्ड सभा में से लेकर ग्राम सभा में लाया गया और प्राथमिकता के आधार पर ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया।
विकास कार्यों पर फोकस
ग्राम पंचायत ने हमारी योजना हमारा विकास में कार्य, बगैर लागत के कार्य सभी सरकारी स्कीमों ,सभी गांव से जुड़े हुए विभागों को भी जी शामिल किया गया । जिसके अंदर इकनोमिक डेवलपमेंट, हुमन डेवलपमेंट, एनवायरमेंट डेवलपमेंट ,पब्लिक सर्विस, स्किल डेवलपमेंट ,वूमेन एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को मुख्य रूप से शामिल किया गया। पंचायत ने निर्णय लिया कि हर हाथ को काम मिले, गरीबी उन्मूलन ,युवाओं को रोजगार आदि अहम मुद्दों को इसमें शामिल किया गया। इसके जीपीडीपी के तहत मनरेगा के तहत लोगों को प्राथमिकता के तहत काम और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए हैं।
2018 में प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ पंचायत का पुरस्कार मिला
ग्राम पंचायत कहनौर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार 2018 में भी नवाजा गया है। यह पुरस्कार हरियाणा की एकमात्र पंचायत काहनौर को मिला है। पहली बार है यह पुरस्कार की घोषणा की गई थी। और प्रथम बार में ही ग्राम पंचायत का कहनौर ने इस मुकाम को हासिल किया है। जीपीडीपी के तहत हर पंचायत को अपना डेवलपमेंट प्लान तैयार करना होता है। जिसके अंदर साल में 4 बार ग्रामसभा दो बार विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS