किराना व्यापारी को फोन कर घर से बुलाया, क्रिकेट की पिच पर ले जाकर कर दी हत्या

किराना व्यापारी को फोन कर घर से बुलाया, क्रिकेट की पिच पर ले जाकर कर दी हत्या
X
बरवाला के गांव देवीगढ़ पुनिया में बीती रात एक युवक की दो युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। गांव देवीगढ़ पुनिया निवासी अशोक ने बताया कि उसका भतीजा लगभग 20 वर्षीय दीपक गांव में किरयाने की दुकान करता है ।

बरवाला के गांव देवीगढ़ पुनिया में बीती रात एक युवक की दो युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। गांव देवीगढ़ पुनिया निवासी अशोक ने बताया कि उसका भतीजा लगभग 20 वर्षीय दीपक गांव में किरयाने की दुकान करता है और रविवार रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे उसके दूसरे भतीजे आशीष के मोबाइल नंबर पर गांव देवीगढ़ पुनिया निवासी मोहित का फोन आया कि दीपक से बात करा दो।

दीपक ने मोहित से फोन पर बात की और मोहित ने फोन पर दीपक को गांव की खेलने की पिच पर बुलाया था। दीपक फोन सुनकर उसी समय गांव की खेलने की पिच पर चला गया। जब काफी देर तक दीपक घर नहीं आया तो वो खुद और गांव देवीगढ़ पुनिया निवासी मदन दोनों दीपक को ढूंढने के लिए गांव की खेलने की पिच पर गए तो पाया कि मोहित और रामनिवास दोनों मिलकर दीपक को गंडासी से मार रहे थे।

वो दोनों हमें देखकर मौके से भाग गए। गंभीर घायल दीपक को तुरंत बरवाला शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए घायल दीपक को हिसार रेफर कर दिया। दीपक को हिसार नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया जहां पर घायल दीपक ने दम तोड़ दिया। मृतक अविवाहित था।

पुलिस ने मृतक युवक के चाचा गांव देवीगढ़ पुनिया निवासी अशोक के ब्यान पर नामजद दो आरोपियों गांव देवीगढ़ पुनिया निवासी मोहित और रामनिवास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों गांव देवीगढ़ पुनिया निवासी मोहित और रामनिवास को गांव देवीगढ़ पुनिया से गिरफ्तार कर लिया है।

इन दोनों आरोपियों को मंगलवार को हिसार अदालत में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस हत्या मामले में सलिप्त दोनों आरोपियों गांव देवीगढ़ पुनिया निवासी मोहित और रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।

Tags

Next Story