खाना न मिलने से गुस्साए मजदूरों ने जीटी रोड किया जाम

सोनीपत। लॉकडाउन के बीच कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में खाना न मिलने से मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया और गुस्साए मजदूरों ने प्याऊ मनियारी के पास जीटी रोड जाम कर दिया। लॉकडाउन के बीच जाम लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को जीटी रोड से हटाने के लिए सख्ती बरतते हुए लाठियां बरसाई।
पुलिस की सख्ती से जीटी रोड तो खुल गया, लेकिन लाठी लगने से एक बुजुर्ग सहित कई श्रमिकों को चोटें आई हैं। एक बार तो श्रमिक जीटी रोड से भाग गए, लेकिन पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने के विरोध में दोबारा जीटी रोड पर उतरे और जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने सभी को बस्तियों तक खदेड़ा। पुलिस का कहना है कि लॉकडाऊन के बावजूद इस तरह सड़क पर उतरना बेहद गंभीर है। अगर मजदूरों को खाना नहीं मिल रहा तो दूसरे तरीके से प्रशासन तक अपनी बात पहुंचानी चाहिए थी।
खाना देने के नाम पर किया जा रहा ढकोसला, आधे से ज्यादा मजदूर रह जाते हैं भूखे
मजदूर अधिकार संगठन के प्रधान शिव कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हम सरकार व प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रशासन व सरकार मजदूरों की कोई सुध नही ले रही। बल्कि खानापूर्ति के लिए 14 अप्रैल से मजदूरों को राशन देने के लिये लिस्ट बनवाई जा रही है। खुद प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करके एक ही बार 15 या 30 दिन का राशन देने की बजाए, हर रोज दिन में दो बार सैंकड़ों मजदूरों को लाइन में लगाकर नाम मात्र खाना देकर ढकोसला किया जा रहा है। हर रोज जब खाना खत्म हो जाता है तो सैंकड़ों मजदूरों को लाठी फटकारते हुए खदेड़ा जाता है। बुधवार को जब सैंकड़ों मजदूर लाइन में लगे हुए थे तब 12 बजे गाड़ी में खाना आया। वहां पर मजदूरों को खाना न बांटकर खाना वापिस ले गए। यदि इसी तरह के हालात रहे तो मजदूर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
जाम नियमों के विरुद्ध
कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में एक संस्था खाना बांटने आई थी। खाना कम पड़ गया तो मजदूर भड़क गए और उन्होंने प्याऊ मनियारी के पास जीटी रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। लॉक डाउन के बावजूद काफी संख्या में मजदूर जीटी रोड पर इकट्ठा हो गए थे। सभी मजदूरों को हटाते हुए जीटी रोड खुलवाया है। मजदूरों को समझाया गया है कि अगर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी है तो प्रशासन को अवगत कराए। लॉकडाउन के बीच इस प्रकार जाम लगाया नियमों के विरुद्ध व गलत है। नियमों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। - रविंद्र कुमार, प्रभारी, थाना कुंडली, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS