लॉ के छात्र ने ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या, जीआरपी ने करवाया पोस्टमार्टम

लॉ के छात्र ने ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या, जीआरपी ने करवाया पोस्टमार्टम
X
सोनीपत में दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर हरसाना के पास लॉ के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

सोनीपत में दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर हरसाना के पास लॉ के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना मिलते ही मौके पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। विशाल नगर निवासी पारस दहिया (19) साउंथ प्वाइंड लॉ प्रथम वर्ष की पढ़ाई करता था। देर रात हरसाना के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन चालक ने मामले की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। उसके बाद सूचना जीआरपी पुलिस के पास पहुंची।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया। जांच अधिकारी अजय ने बताया कि मृतक के पिता प्रवीन के बयान पर रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने भादसं की धारा-174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है। पुलिस छात्र की मौत के कारणों की जांच कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story