लॉकडाउन के बीच Maruti Suzuki को काम शुरू करने की मिली मंजूरी, 600 कर्मचारी रहेंगे कार्यरत

कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के चलते कई उद्योग कंपनियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। लेकिन इस बीच लॉकडाउन में Maruti Suzuki कंपनी को एक राहत की खबर दी है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने ऑटो मोबाइल क्षेत्र की कंपनी Maruti Suzuki को मानेसर प्लांट शुरू करने की अनुमति दी गई है।
बता दें कि मानेसर प्लांट में करीब 4696 कर्मचारी काम करते हैं। लेकिन प्रशासन ने अभी सिर्फ 600 कर्मचारी को काम करने की अनुमति दी है। साथ ही काम करने के दौरान कंपनी को कर्मचारियों की सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी ध्यान रखना होगा।
Correction:
— Achlendra Katiyar (@achlendra) April 22, 2020
Only 600 employee will work in plant out of 4696. @Maruti_Corp https://t.co/gFTns0ca86
जिला प्रशासन ने कोरोना पर काबू पाने और मजदूरों को वापस काम देने को प्राथमिकता दी है। हरियाणा के उद्योगों, इकाइयों और प्रतिष्ठानों से आवेदन देखने और जांच के बाद ही उन्हें खोलने की अनुमति होगी। गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों (Guidelines) का पालन करने वाली कंपनियों को ही अनुमति दी जाएगी।
हमारा प्रयास पहले उन कंपनियों को शुरू करना है जो श्रम वर्ग से संबंधित हैं। हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव वी.एस. कुंडू ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि फैक्ट्रियों और कंपनियों की शुरूआत गुरुग्राम जिले के भीतर लंबी दूरी के बीच कर्मचारियों और श्रमिकों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
इसके अलावा, जो कंपनियां अपने कर्मचारियों को वायरस की जांच करा सकें, केवल वहीं कंपनी अपने कर्मचारी को बुलाएं। हालांकि ऐसे करने में तमाम कंपनियां सक्षम हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS