कांग्रेसी नेता अब राहुल गांधी के नाम पर नहीं बल्कि पार्टी व खुद के नाम पर मांगते हैं वोट- सीएम मनोहर लाल खट्टर

कांग्रेसी नेता अब राहुल गांधी के नाम पर नहीं बल्कि पार्टी व खुद के नाम पर मांगते हैं वोट- सीएम मनोहर लाल खट्टर
X
हरियाणा के सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगना बन्द कर दिया है उन्हें पता है कि राहुल के नाम पर वोट नहीं मिलने वाला। अब वह पार्टी व खुद के नाम पर वोट मांग रहे हैं। साथ ही सीएम ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं का टोटा हो गया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी के आला नेता से लेकर बूथ स्तर तक के नेता सिद्दत से अपनी पार्टी को जिताने में लगे हुए हैं। हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस को जमकर कोसा। साथ ही वह रोहतक और सोनीपत जैसी हॉट सीट पर भी भाजपा के परचम लहराने को लेकर अश्वस्त दिखे।

हरियाणा के सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगना बन्द कर दिया है उन्हें पता है कि राहुल के नाम पर वोट नहीं मिलने वाला। अब वह पार्टी व खुद के नाम पर वोट मांग रहे हैं। साथ ही सीएम ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं का टोटा हो गया है।

शहजादपुर की सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कौन लूट रहा था और अब कौन जनता की सेवा करते हुए देश को आगे ले जा रहा है। लोग राहुल और मोदी में तुलना करते हैं तो पाते हैं कि राहुल मोदी के आगे बिल्कुल नहीं टिकते। दोनों में बहुत अंतर है और इसी अंतर के कारण जनता मोदी के साथ है।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वोट मांगने तो बहुत लोग आएंगे पर सोच समझकर ही मतदान करना। मोदी सरकार के काम से तो लग ही गया होगा कि कौन सी सरकार अच्छी है। हरियाणा की बात करते हुए सीएम ने कहा कि पहले की सरकारें जनता के पैसों से अपनी तिजोरियां भरती थी हमारी सरकार ने व्यवस्था को बदला और आज सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचने लगा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story