तलाक के बाद बढ़ा प्यार, इंकार करने पर कर दी चाकुओं से गोदकर हत्या

तलाक के बाद बढ़ा प्यार, इंकार करने पर कर दी चाकुओं से गोदकर हत्या
X
रेवाड़ी के महेन्द्रगढ़ रोड स्थित राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित नितिन ने पुलिस के सामने हत्या का राज उगल दिया है। आरोपित नितिन ने बताया कि तलाक होने के बाद वह फिर से उसके साथ रहना चाहता था, जबकि उसने रहने से मना कर दिया था और इसी बात को लेकर हुए झगड़े में उसने हत्या कर दी।

रेवाड़ी के महेन्द्रगढ़ रोड स्थित राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित नितिन ने पुलिस के सामने हत्या का राज उगल दिया है। आरोपित नितिन ने बताया कि तलाक होने के बाद वह फिर से उसके साथ रहना चाहता था, जबकि उसने रहने से मना कर दिया था और इसी बात को लेकर हुए झगड़े में उसने हत्या कर दी। रामपुरा पुलिस ने आरोपित को शनिवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

महेंद्रगढ़ के गांव पड़तल भोजावास निवासी मधु ने करीब साढ़े चार साल पहले नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव बूढवाल निवासी नितिन के साथ लव मैरिज की थी। एक साल पहले दोनों के बीच तलाक हो गया भी था तथा मधू वर्तमान में अपनी बेटी चंचल के साथ राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी बहन राधा के पास रहती थी। गुरूवार की दोपहर आरोपित नितिन राधा के घर अपनी पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा था।

यहां वह उसे अपने साथ रहने के लिए मना रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपित नितिन ने चाकू निकालकर उसके पेट में एक के बाद एक कई वार कर दिया और घायल अवस्था में खुद ही उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा। जहां हालत नाजुक होने पर रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया था। पीजीआई में मधु ने दम तोड़ दिया था। सीआईए रेवाड़ी व रामपुरा थाना पुलिस ने मिलकर आरोपित नितिन को काबू कर लिया था। पूछताछ में उसने हत्या के कारणों का खुलासा किया है। रामपुरा पुलिस ने उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है।

Tags

Next Story