महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने पीजीआईएमएस में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों को नहीं दिया फैकल्टी हाउस, विरोध हुआ तेज

हरियाणा स्टेट टीचर मेडिकल एसोसिएशन और पीजीआईएमएस की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने अलग-अलग बैठक करके महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी द्वारा पीजीआईएमएस में कोविड ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और डॉक्टर के लिए अपना फैकल्टी हाउस ना देने के निर्णय का विरोध किया। डीसी आरएस वर्मा के साथ रविवार को बैठक भी हुई, जिसमें एमडीयू के इस निर्णय पर रोष जताया गया।
आरडीए के प्रधान डॉ. कुणाल गाबा व जनरल सेक्रेट्री डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि एक तरफ पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स के लिए फूल बरसाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एमडीयू जब पीजीआईएमएस के डाक्टर और स्टाफ को जरूरत पड़ती है अपने कदम पीछे खींच रही है। वहां की टीचर, छात्र व नॉन टीचिंग एसोसिएशन द्वारा एक अधिवेशन पास करवा दिया गया कि पीजीआई में ड्यूटी पर लगे डॉक्टरों स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारियों को एमडीयू के फैकल्टी हाउस में नहीं रुकने दिया जाएगा। डॉ. गाबा ने कहा कि हम इस फैसले की निंदा करते हैं ।
डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि एमडीयू को ऐसे समय में अपना फैकल्टी हाउस ही नहीं अपने हॉस्टल भी करोना वॉरियर्स के लिए खोल देने चाहिए थे। लेकिन उन्होंने मना कर दिया कि वे किसी भी करोना वॉरियर्स को एमडीयू में एंट्री नहीं देंगे। एमडीयू फैकल्टी को टीचिंग, कर्मचारी व छात्र एसोसिएशनों को चाहिए अपने इस निर्णय में सुधार करते हुए अपने फैकल्टी हाउस को खोलें जिससे चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का मनोबल ऊंचा हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS