आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पंचकूला के मेजर अनुज सूद शहीद

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पंचकूला के मेजर अनुज सूद शहीद
X
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पंचकूला के मेजर अनुज सूद शहीद हो गए। शहादत की सूचना मिलते ही पंचकूला में शोक की लहर दौड़ गई। उनका शव सोमवार तक पंचकूला आएगा इसके बाद राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पंचकूला के मेजर अनुज सूद शहीद हो गए। शहादत की खबर मिलते ही पंचकूला में घर उनके शोक की लहर दौड़ गई। हंदवाडा में पंचकूला के रहने वाले युवा फौजी अफसर मेजर अनुज सूद का शव सोमवार को आएगा। उनके शहीद होने की सूचना के बाद में उनके घर पर रिश्तेदारों और जानने वालों का तांता लगा हुआ है।

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद 21 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर अनुज सूद (30) वर्ष पंचकूला अमरावती एनक्लेव के मकान 38 के रहने वाले थे। इनके पिता सीके सूद भी ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) हैं और माता समुन यमुनानगर के सरकारी स्कूल में बतौर प्रिंसीपल कायर्रत हैं। मेजर अनुज सूद की दो साल पहले शादी हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं है। अनूज सूद परिवार लगभग 8 माह पूर्व पंचकूला स्थित अमरावती एनक्लेव में रहने आया था और अभी कोठी भी निर्माणाधीन है।

मेजर अनुज सूद एक बड़ी बहन आस्ट्रेलिया में रहती हैं और छोटी बहन भी सेना में कार्यरत हैं। मेजर सूद की पत्नी पूणे मेें एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। मेजर सूद का पार्थिव शरीर सोमवार को पंचकूला पहुंचेगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मनीमाजरा स्थित श्मशान घाट में पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। मेजर अनुज सूद के निधन की सूचन मिलते ही उनके घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।

Tags

Next Story