हरियाणा में कोरोना वायरस की जांच के लिए इन नंबर पर करें फोन, सीएम मनोहर लाल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कोरोना वायरस का प्रकोप हरियाणा में भी आ चुका है। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार मनोहर लाल खट्टर ने लोगों के लिए एक संदेश जारी किए हैं। इस संदेश को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच साझा किए है। ट्वीट के जरिए मनोहर सरकार ने कहा कि प्रदेश के सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि कोरोना वायरस से न तो डरें और न ही घबराएं।
इस वायरस से संबंधित जानकारी के लिए जारी किए गए इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं। सावधान रहें, सतर्क रहें। सरकार ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति जुकाम, सर्दी, बुखार से ग्रसित हैं तो वह तुंरत सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराएं। हम कोरोना की जांच के लिए प्राइवेट लेबोरटरी को अधिकृत नहीं किया है। हालांकि, अभी तक कोई भी मरीज कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है।
राज्य हेल्पलाइन नंबर- 8558893911
जिला हेल्पलाइन नंबर- 108
प्रदेश के सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि कोरोना वायरस से न तो डरें और न ही घबराएं।
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 14, 2020
इस वायरस से संबंधित जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर फोन कर सकते हैं।।
सावधान रहें, सतर्क रहें।
राज्य हेल्पलाइन नंबर- 8558893911
जिला हेल्पलाइन नंबर- 108 pic.twitter.com/3Am7yAQtJF
बता दें कि हरियाणा के हांसी में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मिला है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहले ही कोविद -19 को हरियाणा में महामारी घोषित कर चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संदिग्ध मामलों के 44 नमूने बुधवार तक जांच के लिए भेजे गए थे।
इनमें से 38 में कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया। अभी 6 लोगों की रिपोर्ट बाकी है। इसमें 4 गुरुग्राम और पंचकुला के दो मरीज शामिल हैं। किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में 1,206 बेड वाले 270 से अधिक आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS