चालान का डर दिखाकर इंश्योरेंस के नाम पर फर्जीवाड़ा, दुपहिया वाहन रहें सावधान

Motor Vehicle Act 2019ः नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ही चर्चाओं में बना हुआ है। कभी जुर्माने की राशि इतनी अधिक होती है कि सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती है तो कभी गाड़ी में आग लगाते या पुलिस से भिड़ता कोई सरफिरा दिखाई देता है। लेकिन अब नया ट्रैफिक नियम फर्जीवाड़े (Cheating In Name Of Insurance) को लेकर सुर्खियों में है। पुलिस के चालाना का डर दिखाकर दोपहिया वाहन चालकों के साथ फर्जीवाडा किया जा रहा है। दुपहिया वाहन रखने वालों को खासकर लुभावने ऑफर देकर निशाना बनाया जा रहा है।
लोगों को ऑफर दिया जा रहा है कि उनके वाहन का थर्ड पार्टी बीमा 700 रूपये में किया जाएगा। इसके अलावा बीमा करवाने वाले को विशेष छूट भी मिल रही है। यदि वह सात वाहनों का बीमा करवाता है तो उसके वाहन का बीमा मुफ्त में किया जाएगा। बीमा कंपनी को उसके नाम पर चल रहे इस फर्जीवाड़े की कोई भनक तक नहीं लगी है।
887 है बीमा राशि नहीं मिल रही कोई छूट
एक निजी बीमा कंपनी के ब्रांच हेड कुलदीप खत्री के अनुसार 887 रूपये में होता है बाइक का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस इसमें किसी तरह की छूट नहीं दी जा रही है यदि इससे कम में कोई इश्योरेंस करवा रहा है तो समझ लो कि वह फर्जी है, उन्होंने बताया ऐसा फर्जी इंश्योरेंस कराने पर पुलिस तुरंत पहचान जाएगी लोगों को इससे बचना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS