सांसद योगी बालकनाथ की मांग, साधुओं के हत्यारों पर हो सख्त कार्रवाई

सांसद योगी बालकनाथ की मांग, साधुओं के हत्यारों पर हो सख्त कार्रवाई
X
महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं की पीट-पीटकर निर्मम हत्या का मामले में बाबा मस्तनाथ मठ के महंत एवं अलवर के सांसद महंत बालकनाथ योगी ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं की पीट-पीटकर निर्मम हत्या का मामले में बाबा मस्तनाथ मठ के महंत एवं अलवर के सांसद महंत बालकनाथ योगी ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

योगी बालकनाथ ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन में लोग एकजुट होकर दुनिया की सबसे बड़ी महामारी से लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ उपद्रवियों द्वारा निहत्थे साधुओं पर हमला कर उनकी हत्या करना इंसानियत को शर्मसार करता है।

उन्होंने कहा कि जूना अखाड़े के दो साधुओं की निर्मम हत्या किसी साजिश का परिणाम है। पुलिस के सामने संतों को घेर कर लाठी डंडे से मारा जाना एक गंभीर मामला है, यह प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Tags

Next Story