MP Deepender Hooda बोले धान बुआई पर पाबंदी का फैसला वापस ले सरकार नहीं तो प्रदेशव्यापी किसान आंदोलन के लिए तैयार रहे

सांसद दीपेंद्र हुड्डा (MP Deepender Hooda) ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि या तो सरकार धान बुआई पर पाबंदी का फैसला (Decision) वापस ले, नहीं तो प्रदेशव्यापी किसान आंदोलन(protest) के लिए तैयार रहे। सरकार को भाजपा या जजपा नेताओं के जरिए ग़लत बयानबाज़ी करवाकर किसानों को बहकाने की बजाए, अपने तानाशाही फ़ैसले के बारे में सोचना चाहिए।
आज फतेहाबाद, कैथल और कुरुक्षेत्र समेत प्रदेशभर का किसान सरकार के फ़ैसले का विरोध कर रहा है। फतेहाबाद में किसानों ने अपने ट्रैक्टर सड़कों पर उतारकर और शाहबाद में भाकियू ने बड़ी पंचायत करके अपना आक्रोश जाहिर किया है। सरकार को समझना चाहिए कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जहां पूरा देश घरों में दुबका हुआ है, वहीं किसान 46 डिग्री तापमान में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है। ये सोचने वाली बात है कि वो कितना मजबूर होगा। लेकिन किसानों की गुहार सुनने की बजाए सरकार राज हट पर कायम है।
दीपेंद्र ने कहा कि खुद सरकार ने 19 ब्लॉक्स की 50 फ़ीसदी जमीन, 26 ब्लॉक्स की पंचायती जमीन और 50 हॉर्स पावर से ज्यादा की मोटर वाले किसानों पर धान बुआई की पाबंदी थोपी है। सरकार के अधिकारी इस फैसले को थोपने के लिए लगातार किसानों के बीच पहुंच रहे हैं। उन्हें भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की बैसाखी बनी जेजेपी के गुहला चीका और शाहबाद से विधायक भी इस फैसले पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। धान बुआई के मुद्दे पर जिस सत्ताधारी नेता ने नेता प्रतिपक्ष की उम्र को गलत और अपनी उम्र को सही बताया था, आज उसी मुद्दे को लेकर उन्हीं की पार्टी के विधायक सरकार का खुलकर विरोध कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS