नगरपालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों के काटे चालान

नगरपालिका प्रशासन  ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों के काटे चालान
X
नगर पालिका प्रशासन ने बृहस्पतिवार को फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखते हुए दुकानों के आगे रखा सामान जब्त किया। बाजार में रखे सामान को हटाया व पोलीथीन व कूड़ा आदि के चालाने भी काटे।

नगर पालिका प्रशासन ने बृहस्पतिवार को फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखते हुए दुकानों के आगे रखा सामान जब्त किया। बाजार में रखे सामान को हटाया व पोलीथीन व कूड़ा आदि के चालाने भी काटे।

वहीं दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि यदि दोबारा सामान रोड पर रखा तो सामान को जब्त कर लिया जायेगा। नपा सचिव अरूण नांदल ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। कुछ दुकानदार समझाने के बावजूद भी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। कुछ दुकानदारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है।

Tags

Next Story