पर्दे के पीछे रहकर काम: 22 जिलों में हो रही सरसों के तेल की सप्लाई

पर्दे के पीछे रहकर काम:  22 जिलों में हो रही सरसों के तेल की सप्लाई
X
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों, आंगनवाड़ी सेंटर व हरियाणा की सभी जेलों में रेवाड़ी व नारनौल की हैफेड आयल मिल्स पहले की तरह कोरोना वायरस की जंग में अपनी सेवाएं लगातार दे रही है।

मुकेश शर्मा. रेवाड़ी

कोरोना की जंग में स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मियों के साथ ही बहुत से डिपार्टमेंट ऐसे भी है जो पर्दे के पीछे रहकर अपनी सेवाएं दें रहें है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों, आंगनवाड़ी सेंटर व हरियाणा की सभी जेलों में रेवाड़ी व नारनौल की हैफेड आयल मिल्स पहले की तरह कोरोना वायरस की जंग में अपनी सेवाएं लगातार दें रही है।

रेवाड़ी जिले के गांव कोनसीवास स्थित हैफेड आयल मिल्स वर्करों द्वारा लगातार प्रोडक्शन कर हरियाणा के सभी राशन डिपों, आंगनवाड़ी सेंटरों व सभी जेलों में हर माह 20 लाख लीटर आयल सप्लाई कर अपना योगदान दे रहा है। रेवाड़ी हैफेड आयल मिल्स द्वारा प्रतिदिन 10 मैट्रिक टन सरसों आयल तैयार किया जाता है। बीपीएल परिवारों को राशन डिपो द्वारा 20 लाख लीटर, गर्भवती महिलाओं व नौनिहालों को कुपोषण से बचने के लिए आंगनवाड़ी सेंटरों को 4 लाख लीटर व हरियाणा की जेलों में बंद अपराधियों के लिए हर माह 15 टन सरसों का तेल सप्लाई करता है।

कोरोना वायरस महामारी से को देखते हुए देश में लगाए गए लॉकडाउन का ठीक से पालन करने के लिए सभी जरूरतमंदों को हैफेड कर्मचारियों द्वारा अपनी सेवाएं देने के लिए दो शिफ्टों में कार्य किया जा रहा है, जिसमें 35 से ज्यादा कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है।

हैफेड जनरल मैनेजर नीरज त्यागी ने बताया की मिल में आने वाले सभी कर्मचारियों को अंदर आने से पहले सैनिटाइज किया जाता है। काम करते समय सभी वर्कर्स को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। हैफेड रेवाड़ी द्वारा 12 जिलों तो नारनौल 10 जिलों को अपनी सप्लाई निरंतर दे रही है। अप्रैल महीने की सप्लाई 20 लाख लीटर बीपीएल परिवारों, 4 लाख लीटर आंगनवाड़ी केंद्र और 15 टन ऑयल की सप्लाई हरियाणा की सभी जेलों में की जा चुकी है, मई महीने की सप्लाई के लिए प्रोडक्शन दो शिफ्टों द्वारा निरंतर जारी है। कोरोना वायरस में सप्लाई की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कोरोना वायरस की इस जंग में सभी कर्मचारी मिल में रहकर ही अपनी सेवाएं लगातार दें रहें है।

Tags

Next Story