हरियाणा के 163 केंद्रों पर सरसों की खरीद हुई शुरू

हरियाणा के 163 केंद्रों पर सरसों की खरीद हुई शुरू
X
मंडियों व खरीद केंद्रो में स्क्रीनिंग के बाद हो रही किसानों की एंट्री, खरीद केंद्रों पर किसानों के हैंड सैनिटाइज करवाकर भेजा जा रहा अंदर।

रोहतक। हरियाणा में सरकार के तय समय के मुताबिक 15 अप्रैल को सरसों की खरीद चालू हो गई। हरियाणा के 163 खरीद केंद्रों पर सरसों की खरीद बुधवार को सुबह-सुबह शुरू हो गई। गेट पास वाले किसानों को ही मंडियों व खरीद केंद्रों में प्रवेश करने दिया जा रहा है वहीं भारी पुलिस बल मंडियों में तैनात है जो व्यस्था को संभाल रहा है। हर आने जाने वाले से पूछताछ की जा रही है। मार्केट कमेटी के अधिकारी हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग व सैनिटइज करके ही अंदर आने दे रहे हैं।

6 हजार किसानों को फोन कर संदेश भेजे गए

प्रदेश में पहले दिन प्रदेश के करीब 6000 किसानों को फोन पर संदेश भेजे गए हैं, ताकि वे बुधवार सुबह व दोपहर बाद अपनी फसलों को मंडी में लाकर बेच सकें। सुबह 25 और दोपहर बाद 25 किसानों को 163 खरीद केंद्रों में बुलाया गया है। जबकि 16 अप्रैल से सुबह में 50 और दोपहर बाद भी 50 किसानों से सरसों की खरीद होगी। एक किसान एक दिन में 40 क्विंटल सरसों ला सकेगा। 30 जून तक प्रदेश में खरीद की जाएगी। मंडी बोर्ड की हेल्पलाइन में कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि हर खरीद केंद्र में सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

झज्जर में धनखड़ ने फसल खरीद का जायजा लिया

वहीं बुधवार को झज्जर अनाज मंडी में पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ फसल खरीद का जायजा लेने पहुंचे उन्हाेंने किसानों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। किसानों से पानी की बोतल व घर से अपना खाना लाने की भी अपील की। उन्होंने किसानों से कहा कारोना वायरस के संक्रमण के चलते नकद लेनदेन के भुगतान से बचें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर डिजिटल लेनदेन करें नगद लेन देन में भी वायरस का खतरा रहता है।

Tags

Next Story