Haryana News: PMO में पोस्टिड नारनौल का व्यक्ति पॉजिटिव

Haryana News: हरिभूमि
नारनौल। महेंद्रगढ़ जिला में मंगलवार कोरोना पॉजिटिव के नए 12 केस सामने आए है। अब जिला में कुल 33 पॉजिटिव केस हो गए है। हैरानी की बात है कि जो 12 नए मरीज सामने आए है, इनमें पीएमओ (PMO) आफिस में पोस्टिड महेंद्रगढ़ के नजदीक गांव जांजड़ियावास वासी एक व्यक्ति भी शामिल है। वो वहां पर लेखाकार (Auditior) नियुक्त है। यहीं नहीं, इन नए केसों में दिल्ली पुलिस का जवान, हरियाणा पुलिस में कार्यरत एसपीओ (स्पेशल पुलिस आफिसर), टेलर, बारबर, कारपेंटर, बिजनसमैन व विद्यार्थी भी शामिल है। खुद स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी एएनएम व एमपीएचडब्ल्यू भी पॉजिटिव मिले है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला में पहली बार 7 मई को दो रेलवे पुलिस कर्मी पॉजिटिव केस सामने आए थे। इन दो सहित एक इनके साथी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 9 मई को मिली। इसी दिन खड़खड़ी वासी युवक भी पॉजिटिव आया। अगले ही दिन 10 मई को महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला महायचान में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी मामले से जुड़े महेंद्रगढ़ अस्पताल में कार्यरत व्यक्ति भी संक्रमित मिला। उस वक्त तक जिला में छह केस हो चुके थे। दो दिन बाद 16 मई को गुरूग्राम से अटेली आए युवक की सातवें व्यक्ति के रूप में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अगले ही दिन 17 मई को खातोली जाट के युवक संक्रमित मिला। यह सिलसिला फिर दौड़ने लगा।
18 मई को 9वें व 10वें केस के रूप में गांव नांगल दर्गु के पिता-पिता संक्रमित मिले। दो दिन के अंतराल के बाद 20 मई को नारनौल शहर के किला रोड वासी युवक पॉजिटिव मिला। तब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 11 हो चुकी थी। 21 मई को रिपोर्ट हैरान करने वाली सामने आई। इस दिन एक ही दिन में 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गए। हालांकि इसी बीच इन 21 में से 6 संक्रमित मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई और उसे छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। बावजूद इसके एक्टिव केस की संख्या 15 चल रही थी। अब अचानक मंगलवार को जिला में 12 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। इस तरह जिला में पॉजिटिव केस की संख्या 33 हो गई है।
क्या कहते है सीएमओ
नारनौल सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि आज जिला में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है। इसमें एक व्यक्ति पीएमओ आफिस दिल्ली में पोस्टिड है। अब जिला में पॉजिटिव केस की संख्या 33 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 27 हो गए है।
संख्या-उम्र -गांव- व्यवसाय- सैंपल तिथि- सैंपल सेंटर
22 29 बामनवास बारबर 23 मई सीएचसी नांगल चौधरी
23 19 मौसमपुर हाउसवाइफ 23 मई सीएचसी नांगल चौधरी
24 30 छापड़ा बीबीपुर बिजनसमैन 23 मई सीएचसी नांगल चौधरी
25 42 खोड़ एसपीओ 23 मई सीएचसी अटेली
26 52 शैदपुर टेलर 23 मई सीएचसी अटेली
27 23 रामबास स्टूडेंट 23 मई सीएचसी कनीना
28 18 श्यामपुरा कारपेंटर 23 मई एसडीएच महेंद्रगढ़
29 58 खातीवास बिजनसमैन 23 मई सीएचसी सतनाली
30 29 चामदेड़ा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 23 मई एसडीएच महेंद्रगढ़
31 26 जाजंडियावास पोस्टिड पीएमओ आफिस दिल्ली 23 मई एसडीएच महेंद्रगढ़
32 33 ढाणी फैजाबाद एएनएम 23 मई सीएचसी नांगल चौधरी
33 28 आकोदा एमपीएचडब्ल्यू-एम 24 मई सीएचसी नांगल चौधरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS