Haryana: एमडीयू के डीपीएड और एमपीएड कोर्स को एनसीटीई ने दी मान्यता, अब पूरे देश में मान्य होगी डिग्री

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) से डीपीएड और एमपीएड (DPEd and MPEd) कोर्स कर चुके करीब 2 हजार छात्रों और फिलहाल पढ़ रहे करीब 100 छात्रों के खुशखबरी है। अब इन दोनों कोर्सों को मान्याता मिल गई है। जो छात्र ये कोर्स करके जा चुके हैं, उन्हें अब नौकरी मिलने में परेशानी नहीं होगी। बता दें कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में डीपीएड और एमपीएड कोर्स को मान्यता नहीं थी। जो विद्यार्थी कोर्स कर चुके थे उन्हें नौकरी मिलने में परेशानी आती थी। अब नेशनल काउंसिल फार टीचर एजूकेशन (National Council for Teacher Education) दिल्ली ने एमडीयू के डीपीएड और एमपीएड कोर्स को मान्यता दे दी है।
होते थे आंदोलन
हर साल इन दोनों कोर्स की मान्यता को लेकर छात्र धरने प्रदर्शन भी करते थे। 2019 -20 में शारीरिक विभाग पर तालाबंदी की थी, तब प्रशासन ने छात्राें को आश्वासन दिया था अब छात्रों को राहत मिली है। यह मामला संसद तक पहुंचा था। जहां पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी संसद में मान्यता को लेकर पैरवी की थी।
दो साल पहले हस्ताक्षर
संसद ने दो साल पहले मान्यता संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे। तब से मान्यता की फाइल एनसीईटी के पास पड़ी थी। मान्यता मिलने से छात्रो में खुशी की लहर है।
छात्राें को राहत
हमारे दोनों कोर्स को मान्यता प्राप्त हो गई है। यह मामला कई साल से पेंडिग पड़ा था। अब छात्रों को भी राहत मिलेगी। -प्रोफेसर आरपी गर्ग विभाग अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग एमडीयू, रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS