झज्जर में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पड़ोसियों ने दिया वारदात को अंजाम

झज्जर में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पड़ोसियों ने दिया वारदात को अंजाम
X
हरियाणा के झज्जर में एक नाबालिग के साथ पड़ोसियों ने गैंगरेप किया। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

हरियाणा के झज्जर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप करने की घटना सामने आई है। गांव के ही दो युवकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि उपमंडल के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप कर दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़िता के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि सोमवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच पड़ोस के ही दो युवकों ने दबोच कर किसी साइड जगह ले गया।

जहां दोनों ने मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप कर दिया। नाबालिग थोड़ी देर बाद जब अपने घर पहुंची तो इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने इस घटना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित के बयान के आधार पर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

परिजनों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई आरंभ कर दी थी। पीडि़ता के परिजनों की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपित फरार चल रहे हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल दोनों फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story