हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च

हरिभूमि न्यूज, महेन्द्रगढ़
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ ने नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम http://lmscuh.inflibnet.ac.in लॉन्च किया है। इन्फ्लिबीनेट केंद्र के सहयोग से बने इस प्लेटफॉर्म को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ व इन्फ्लिबीनेट केंद्र के निदेशक प्रो. जेपी सिंह जुरेल ने स्काइप के माध्यम से लॉन्च किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की विभिन्न पीठों के अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष भी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने बताया कि इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को एक मंच पर ई-पीजीपी सामग्री उपलब्ध होगी।
प्रो. कुहाड़ ने बताया कि शुरूआत में इस पोर्टल पर 37 पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इस ऑनलाइन लर्निंग सिस्टम में परिचर्चा, असाइनमेंट व वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली ऐसी स्थिति में बहुत कारगर साबित होगी जब विद्यार्थी व शिक्षक किसी कारणवश प्रत्यक्ष संपर्क में न हों। प्रो. कुहाड़ ने कहा कि इन्फ्लिबीनेट सॉफ्टवेयर की यह सुविधा उच्च शिक्षा के शिक्षण संस्थानों के लिए बहुत उपयोगी रहेगी और यह देश में शिक्षा के प्रतिमान को बदलने वाली होगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा का रोडमैप तैयार करने की दिशा में सरकार के स्तर जारी प्रयासों में हमारा यह कदम उल्लेखनीय साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि यह शुरुआत करने वाला हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS