कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर नया प्लान तैयार

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर नया प्लान तैयार
X
रोहतक में अब घर जाकर सवाल जवाब किए जाएंगे ताकि ये फैसला हो सके कि कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं है

रोहतक। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोहतक से दूर रखा जाए और इसको जिले से पूरा खत्म किया जाए इसको लेकर प्रशासन द्वारा नया प्लान तैयार किया गया है। अब घर जाकर सवाल जवाब किए जाएंगे ताकि ये फैसला हो सके कि रोहतक में कोई भी इस बीमारी से संक्रमित तो नहीं। अब आंगनबाड़ी या आशा वर्कर घर पर आकर पूछेंगी कि घर में कोई बीमार तो नहीं है। किसी को बुखार है क्या, खांसी या सांस लेने की परेशानी है तो कितने दिन से हैं। विदेश से कब लौटे थे। इन सब सवालों के जवाब मांगें जाएंगे। इस बारे में हर परिवार को अपने सदस्यों की जानकारी देनी होगी, ताकि कोरोना के खिलाफ कड़ी मुहिम चलाई जा सके और लॉकडाउन के दौरान ही कोरोना वायरस को नियंत्रित किया जा सके।

सर्वे के लिए नगर निगम रोहतक को छह जोन बना उसे 22 सेक्टर बांटा गया है। अब घर-घर जाकर सर्वे होगा। सर्वे में पूछे जाने वाले सब सवालों के जवाब हां में आने पर संबंधित डाक्टर की टीम को सूचित कर दिया जाएगा, ताकि लॉकडाउन के दौरान बीमारी लोगों को समय पर मेडिकल सुविधा मिल सके।

Tags

Next Story