68 ग्राम हेरोइन समेत नाइजीरियन युवक गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने नाइजीरियन युवक को हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। सीआईए टू के प्रभारी गोर्धन सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि विदेशी युवक हेरोइन लेकर रोहतक बेचने के लिए आया हुआ है।
एसआई राजेंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए जाट भवन दिल्ली रोड के पास से एक विदेशी युवक को काबू किया। पूछताछ पर युवक की पहचान द्वारका दिल्ली निवासी चीबू जोएकबेन उर्फ टोनी के रूप में हुई है।
तलाशी लेने पर युवक के पास से 68 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। युवक के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट में केस दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपित दिल्ली से हेरोइन खरीदकर लाया था, जो रोहतक में सप्लाई करनी थी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एसआईटी ने मदवि के छात्रों को हेरोइन बेचने वाले कई विदेशी युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस कार्रवाई के चलते तस्कर रोहतक आना कम कर गए थे, लेकिन पुलिस की ढील के चलते अब विदेशी युवक दोबारा रोहतक आने लगे हैं। जांच में पता चला है कि तस्कर पर्यटक वीजा लेकर आते हैं और फिर नशीले सामान बेचने लग जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS