हरियाणा में रात को कहीं भी बिजली नहीं काटी जाएगी

चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली तथा जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस समय पर्याप्त बिजली है, इसलिए रात को कहीं भी बिजली नहीं काटी जाएगी। हालांकि, किसानों की समस्या को देखते हुए कहीं-कहीं दिन में बिजली रोकी जा सकती है। उन्होंने बिजली विभाग की सराहना करते हुए कहा कि अभी तक कहीं भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ है और अगर कहीं ऐसा होता है तो सम्बन्धित एसडीओ 15 मिनट में वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही रणजीत सिंह ने कोरोना वायरस का प्रभाव पूरी तरह से समाप्त होने तक अपना पूरा वेतन मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने का एलान किया है। उन्होंने अपने विवेकाधीन कोटे भी 3 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में देने की घोषणा की है।
रणजीत सिंह ने कहा कि अभी तक लगभग 4 हजार कैदियों और बंदियों को पैरोल दी जा चुकी है जबकि आने वाले एक-दो दिन में लगभग 500 कैदियों व बंदियों को भी पैरोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रत्येक जेल को सैनिटाइज किया गया है। इसके अलावा, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जेलों में खाना तैयार करके जरूरतमंद लोगों में बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति के हिसाब से कैदियों व बंदियों की पैरोल बढ़ाई जा सकती है। यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस वक्त लोगों की जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण है।
बिजली मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता किसी भी तरह की शिकायत के लिए उनके ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर सकते हैं जिस पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री खुद अपने ट्विटर हैंडल को नियमित रूप से देखते हैं और काफी सक्रिय हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय जहां सारी चीजें बंद हैं, किसान की उपज पककर तैयार है जिसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा की गई जिसमें विपक्ष ने भी पूरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि देश में आई किसी भी प्रकार की विपदा के समय किसान हर तरह की मदद के लिए हमेशा आगे रहे हैं। इसलिए किसानों आवश्यकताओं को पूरा करने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता आधार पर दूर किया जाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS