रुपये निकालने के लिए बैंक या एटीएम बूथ जाने की जरूरत नहीं, अब घर बैठे खाते से 10 हजार देगा डाकिया

हरिभूमि न्यूज। बहादुरगढ़। Lock down में अपने घरों में रहने को मजबूर लोगों के लिए अच्छी खबर है। रुपये निकालने के लिए उन्हें बैंक या एटीएम बूथ जाने की जरूरत नहीं। जी हां, डाक विभाग की मदद से किसी भी बैंक के उपभोक्ता अब घर बैठे 10 हजार रुपये की निकासी कर सकते हैं।
दरअसल, कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में लॉक डाउन लागू है। लॉक डाउन में लोगों की आवाजाही पर रोक है। लेकिन रुपए निकालने के लिए लोग अक्सर बैंक और एटीएम बूथ का रुख कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के बाहर निकलने से लॉक डाउन की व्यवस्था प्रभावित होती है। वर्तमान दौर को देखते हुए लोगों की मदद के लिए डाक विभाग की ओर से हाल ही में हरियाणा पोस्ट मोबाइल एप लांच की गई है। यह एप जरूरत के समय में लोगों के बेहद काम आ सकती है। कर्मचारियों ने इस एप पर काम करना भी शुरू कर दिया है। इस एप के जरिए न केवल डाक विभाग के खाताधारक बल्कि किसी भी सरकारी या निजी बैंक के उपभोक्ता घर बैठे 10 हजार रुपये मंगवा सकते हैं। इस डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा के लिए विभाग कोई चार्ज भी नहीं लेगा।
ये एप्लीकेशन डाक विभाग की हरियाणा डिवीजन की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। इस सुविधा के लिए केवाईसी अपडेट करानी होगी। साथ ही बैंक खाते से आधार का लिंक होना जरूरी है। एक दिन में एक बार ही रुपए निकाले जा सकते हैं। एक क्लिक से ही डाकिया आपके घर आएगा और रुपये निकालकर दे देगा। झज्जर जिले में बहादुरगढ़ में डाक विभाग का हेड आफिस, जबकि झज्जर शहर में मुख्य डाकघर है। जिले में 22 सब आफिस और 122 ब्रांच हैं। इनसे लाखों लोग जुड़े हैं। ग्रामीण क्षेत्र में डाक विभाग की पहुंच काफी अच्छी है, लिहाज ग्रामीणों की परेशानी कहीं हद तक खत्म हो गई है।
जल्द ये सुविधा भी मिलेंगी
इस एप के जरिए विभाग न केवल रुपए की निकासी बल्कि आवश्यक सामान भी लोगों तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए फिलहाल विभाग प्रतिष्ठान संचालकों से संपर्क कर रहा है। इस एप पर पीपीएफ, सुकन्या खाता धारक की भी सुविधा उपलब्ध है। जल्द ही विभाग इस एप के जरिए स्पीड पोस्ट बुकिंग की सेवा भी शुरू करेगा। इसके बाद लोग घर बैठे ही एक क्लिक से कोई भी समान देश के किसी भी हिस्से में भेज सकेंगे।
लोगों को मिलेगा लाभ
जनसेवा के लिए डाक विभाग सदैव तत्पर रहा है। निश्चित ही हरियाणा पोस्ट एप से लोगों को लाभ मिलेगा। लोग इसका उपयोग करें। यदि एप चलाने में कोई परेशानी हो तो उसमें अंकित हेल्पलाइन पर कॉल करें। - दीपक मल्होत्रा, पोस्टमास्टर, मुख्य डाकघर बहादुरगढ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS