हरियाणा की जेलों में कोरोना संक्रमण के कारण कैदियों की संख्या घटी

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण का प्रभाव हरियाणा की जेलों में भी दिखाई दे रहा है। हरियाणा में कोरोना के कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ध्यान मे रखते हुए जेलों से 3817 कैदी अभी तक बाहर निकल चुके है। इनमे से 2159 सजायाफ्ता को पैरोल पर और 1658 विचाराधीन कैदियों को जमानत दी गई है। डीजी जेल के सेल्वराज ने बताया कि जेलों में सोशल डिस्टनसिंग का पूरा खास ख्याल रखा जा रहा है। खास तौर पर नए कैदियों को पूरी जांच पड़ताल के साथ ही अलग स्थान पर रखा जाता है। इन दिनों मुलाकात पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई हुई है। सभी बैरकों को सुबह शाम दो बार सेनीटाइज किया जा रहा है साथ ही जेलों में तैनात अफसरों और पुलिसकर्मियों को भी मास्क लगाने व सैनिटाइज रखने के आदेश दिए हैं। जेलों में आने वाली खाद्य सामग्री और सब्जियों की भी विशेष तरीके से साफ सफाई की जा रही है ताकि कहीं से भी कोरोना का कोई संक्रमण न हो सके। जेल प्रशासन ने जेलों से रिलीज किए गए सभी कैदियों को उनके घरों तक पहुंचा दिया गया है।
नए कैदियों का क्वारंटाइन
जिलों की जेलों में आने वाले नए कैदियों को का टेस्ट करने के साथ ही उन्हें क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। नए कैदियों को पुराने कैदियों से अलग रखा जा रहा है ताकि वह एक दूसरे से मुलाकात न कर सके। साथ ही नए कैदियों की जेलों में तैनात डॉक्टरों की ओर से टेस्टिंग की जा रही है और उसके बाद ही उन्हें बैरकों में भेजा जाता है। इसके अलावा यदि किसी मे कोई लक्षण सामने आते हैं तो उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है।
दर्जनों कैदियों की कोरोना टेस्टिंग, कोई पॉज़िटिव नहीं
जिलों में जेलों में अभी तक दर्जनों कैदियों के सैंपल लिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी कैदी में को रोना के कोई लक्षण नहीं पाए हैं। जेल प्रशासन की ओर से कैदियों को लेकर हर तरह से एहतियात बढ़ते जा रहे हैं और यदि किसी भी कैदी में कोरोना का कोई लक्षण नजर आता है तो तत्काल प्रभाव से उनके जांच किए जा रहे हैं। विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से इस बात के सख्त आदेश दिए हैं कि सबसे पहले जिलों में तैनात डाक्टर पहले कैदियों की जांच करेंगे उसके बाद फिर सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।
प्रदेश की जेलों में 19306 कैदियों के रखने की व्यवस्था
राज्य की जेलों में 19 हजार से ज्यादा कैदियों को रखने की क्षमता है। लेकिन कैदियों के बाहर जाने के बाद में लंबे अर्से के बाद कैदियों की संख्या कम हुई है। इसके पहले तक जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी रखे जाने का मामला उठता रहा है। प्रदेश की जेलों में 19306 कैदियों के रखने की व्यवस्था है लेकिन इस समय 17697 कैदी रखे हैं। जेलों में कैदियों की संख्या कम होने से जेल प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। कैदियों को खाना देते समय भी खास ख्याल और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उपाय किए गए है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद जेलों से अभी तक 3817 सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों को रिलीज किया है। कोरोना संक्रमण और आपातकाल को देखते हुए लेकर जेलों में पूरी तरह से एहतियात बरते जा रहे हैं और नए कैदियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। - केसेल्वराज, डीजी जेल हरियाणा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS