नौकरी के तीसरे दिन मालिक को बंधक बना लूट लिए करोड़ो रुपए, नाकेबंदी के बाद भी बदमाश पकड़ से बाहर

नौकरी के तीसरे दिन मालिक को बंधक बना लूट लिए करोड़ो रुपए, नाकेबंदी के बाद भी बदमाश पकड़ से बाहर
X
हरियाणा के करनाल में तीन दिन पहले ही नौकरी पर रखे गए युवक ने अपने मालिक को भारी चपत लगाई है। अपने हथियारबन्द बदमाशों के साथ मालिक के घर में घुसकर करीब 1 करोड़ रुपए व गहने लूट लिए। जाते जाते बदमाशों ने घर में खड़ी एक कार को भी उठा ले गए।

हरियाणा के करनाल में तीन दिन पहले ही नौकरी पर रखे गए युवक ने अपने मालिक को भारी चपत लगाई है। अपने हथियारबन्द बदमाशों के साथ मालिक के घर में घुसकर करीब 1 करोड़ रुपए व गहने लूट लिए। जाते जाते बदमाशों ने घर में खड़ी एक कार को भी उठा ले गए।

शहर के नामी करोबारी राहुल राव सेक्टर-9 में रहते हैं। तीन दिन पहले दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए उन्होंने पवन नाम के एक युवक को नौकरी पर रखा। दो दिन नौकरी करने के बहाने उसने पूरे घर की रेकी कर ली। और तीसरे दिन साथियों के साथ दिनदहाड़े घर पर हमला बोल दिया।

हथियारों से लैश बदमाशों ने राहुल राव की पुत्रवधु ज्योति व नौकरानी को घर के ही एक कमरे में बन्द कर दिया। और घर में रखी आलमारी खंगालने लगे। बदमाशों ने करीब एक घंटे तक घर खंगाला और सारे रुपए व गहने आपने बैग में भरते गए। दिन में दो बजे तीनों बदमाश घर की आई-20 कार लेकर फरार हो गए।

लूट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना पर फिलहाल परिवार ने चुप्पी साध ली है वह कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की पर कामयाबी नहीं मिल सही है।

पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की है। शहर में नाकेबंदी की जा रही है। करनाल के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने लोगों से अपील की है कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के नौकरों को न रखें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story