रोहतक पीजीआई में कैंसर विभाग की ओपीडी शुरू

रोहतक पीजीआई में कैंसर विभाग की ओपीडी शुरू
X
लाकडाउन के बीच रोहतक पीजीआईएमएस में कैंसर मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी की शुरुआत हो चुकी है। ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों दिल्ली जाना पड़ा रहा था।

रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओपी कालरा ने बताया कि कैंसर मरीजों का ध्यान रखते हुए पीजीआईएमएस में कैंसर विभाग की ओपीडी को शुरू कर दिया गया है। मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर उन्हें कोरोना से बचाने के लिए ओपीडी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

डॉ. रोहताश यादव ने कहा कि विभाग को आदेश दिए गए हैं कि सेनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। डॉक्टर कालरा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कैंसर के मरीजों को पीजीआई में ओपीडी बंद होने के चलते दिल्ली जाना पड़ रहा था, जहां उन्हें कोरोना संक्रमित होने का खतरा ज्यादा था, इसी को देखते हुए प्रदेश के लोगों के लिए कैंसर विभाग की ओपीडी को दोबारा शुरू कर दी है।

Tags

Next Story