Haryana: ' Kovid Cess' के साथ खुले शराब के ठेके, कीमतें भी बढ़ीं

Haryana:  Kovid Cess के साथ खुले शराब के ठेके, कीमतें भी बढ़ीं
X
मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हुए फैसले के बाद बुधबार को बढ़े दामों के साथ प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शराब की दुकानें खुल गई लेकिन लेकिन दिल्ली और अन्य राज्यों की तरह लोगाें में शराब को लेकर को मारा- मारी नहीं देखी गई क्योंकि प्रदेश में अनेक दुकानों पर स्टाक ही नहीं था।

हरियाणा (Haryana) में बुधवार सुबह 7 बजे से कोविड सेस ( Kovid Cess) के साथ शराब के ठेके खुल गए। हालांकि दिल्ली और अन्य राज्यों की तरह शराब (Alcohol) के शैकीनों में मारा मारी नहीं देखी गई। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ दिखे तो कहीं ठेके के सामने लोगों की कतार लगी दिखाई दी। खास बात यह है कि प्रदेश के अनेक ठेकों पर फिलहाल स्टॉक ही नहीं है। पंचकूला में 11 बजे स्टॉक न होने के कारण ठेके नहीं खुल पाए वहीं ऐसी ही स्थिति अन्य जिलों में भी देखने को मिली।

काेरोना वायरस (Corona virus) को लेकर ठेकों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बकायदा ठेकों के सामने बैरिकेटिंग की गई है। ठेके पर पहुंचने वाले लोगों के हाथ सैनिटाइज से साफ भी कराए जा रहे है। प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक शराब खरीदी जा सकेगी। वहीं शॉपिंग मॉल में शराब की बिक्री नहीं होगी। शराब के लेने के लिए फरीदाबाद और साइबर सिटी गुरुग्राम में भी अल सुबह ही लोग ठेकों के बाहर जमा हो गए थे। वहीं अंबाला, रोहतक, जींद, नारनौल और रेवाड़ी, पानीपत आदि जिलों में भी ठेकों पर भीड़ दिखाई दी, वहीं कई स्थानाें पर महिलाएं भी शराब लेने के लाइन में लगी देखी गई।

मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार ने निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर पूरे प्रदेश में शराब की खुदरा दुकानों को खोलने का फैसला किया है। सरकार ने शराब पर कोविड सेस (उपकर) लगा दिया। देसी शराब की बोतल पर 5 रुपए, अंग्रेजी शराब की बोतल पर 20 रुपए सेस लगाया है। भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब 20 रुपये और आयातित शराब की बोतल 50 रुपये तक महंगी मिलेगी। हरियाणा में लॉकडाउन के बाद 25 मार्च को शराब ठेके बंद किए गए थे। इस बीच 31 मार्च को पुराने ठेकेदारों का कार्यकाल समाप्त हो गया।



Tags

Next Story