पंचायत चुनावों को लेकर हथियार जमा करवाने के आदेश जारी

पंचायत चुनावों को लेकर हथियार जमा करवाने के आदेश जारी
X
रोहतक जिला मजिस्ट्रेट आरएस वर्मा ने सभी लाइसेंस धारकों को अपने हथियार संबंधित पुलिस स्टेशन या गन हाऊॅस में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

रोहतक जिला मजिस्ट्रेट आरएस वर्मा ने सभी लाइसेंस धारकों को अपने हथियार संबंधित पुलिस स्टेशन या गन हाऊॅस में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत उप चुनाव 9 फरवरी को होगा।

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से ही ऐसा किया जा रहा है। वहीं बैंक, पैट्रोल पंप के लाईसेंसधारी, सुरक्षाकर्मियों, खिलाड़ी तथा नेशनल राइफल एसोसिएशन के सदस्यों को आदेशों में छूट प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मचारियों व अन्य लोक सेवकों पर आदेेश लागू नहीं होंगे। जिला पुलिस अधीक्षक को इन आदेशों की पालना कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो व्यक्ति लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करवाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story