पेपर चोरी होने के मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पेपर चोरी होने के मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
X
रोहतक के गांव अटायल के स्कूल से 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के पेपर चोरी होने का मामला सामने आया है। स्कूल स्टाफ को चला तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा। देर रात इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई। वहीं पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई।

रोहतक के गांव अटायल के स्कूल से 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के पेपर चोरी होनेके मामले में पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि पुलिस का दावा है कि इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए लगातार पूछताछ की जा रही है।

लेकिन कोई पुख्ता सबूत अभी तक भी पुलिस को नहीं मिला है। बता दें कि सांपला खंड के अटायल गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से करीब पांच दिन पहले प्री बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के पेपर चोरी हो गए थे।

शाम को इसका पता स्कूल स्टाफ को चला तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा। देर रात इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई। वहीं पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई।

Tags

Next Story