तरबूज देखकर लाल हो गए लोग

तरबूज देखकर लाल हो गए लोग
X
घरौंडा में तरबूज से भरी गाडी लेकर आये दो संदिग्ध लोगों को कालोनिवासियों ने पकड़ लिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

घरौंडा। तरबूज से भरी गाडी लेकर आये दो संदिग्ध लोगों को कालोनिवासियों ने पकड़ लिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और कुछ स्थानीय युवकों ने तरबूज लेकर आये लोगों के साथ धक्का मुक्की भी की। विवाद को बढ़ता देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई। लोगों का कहना है कि काबू आये दोनों व्यक्ति बाहरी है और उन्हें आशंका थी कि कही इससे वायरस का संक्रमण न हो जाए।

देर शाम करीब साढ़े सात बजे तेलु सिंह कालोनी में हंगामा हो गया। कालोनी के कुछ युवकों ने तरबूज से भरी एक गाड़ी और उसमे सवार दो लोगों को पकड़ लिया। मौके पर बड़ी संख्या में कालोनीवासी एकत्रित हो गए और तरबूज लेकर आये लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। दोनों लोगों ने बताया कि वे पानीपत से आये है इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने उनसे बिक्री की परमिशन दिखाने की बात कही।

कालोनीवासियों का आरोप है कि वायरस फैलाने के लिए ये लोग तरबूज की बिक्री करने आये थे। विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि वायरस फैलाने की बात मात्र अफवाह निकली क्योंकि पानीपत सब्जी मंडी से आये ये दोनों लोग शहर के एक सब्जी विक्रेता को सप्लाई देने पहुंचे थे। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर चली गई। मामले की जाँच की जा रही है।


Tags

Next Story