झज्जर में प्याज के कट्टों में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब, 952 पेटियों को पुलिस ने पकड़ा

झज्जर: लॉक डाउन के बीच पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्याज के कट्टों में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब की 952 पेटियों सहित एक आरोपित को काबू किया है। पकड़े गए आरोपित की पूछताछ में पहचान प्रमोद पुत्र राजेंद्र निवासी गांव माछरी जिला सोनीपत के तौर पर की गई है। आरोपित को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिनों के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी रणबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आवश्यक खाद्य वस्तुओं का पास लगाकर एक ट्रक में तस्करी करके शराब की पेटियां ले जाई जा रही हैं। ट्रक गांव बहु से होते हुए महेंद्रगढ़ की ओर जाएगा। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी झाड़ली एएसआई रोहतास सिंह की टीम द्वारा गांव बहू के क्षेत्र में खोरड़ा मोड पर नाकेबंदी की गई।
नाकेबंदी करने के कुछ ही समय बाद सासरोली की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया तो नाका से पहले ही ट्रक को रोककर चालक ट्रक से उतरकर फरार हो गया। जबकि एक युवक को पुलिस ने ट्रक से काबू किया। उन्होंने बताया कि ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक के पीछे प्याज के कट्टे लगे हुए थे और उनके आगे शराब की पेटियां भरी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS