पुलिस इंस्पेक्टर ने दो बेटों को मारी गोली, बहुओं ने छत से कूदकर बचायी जान

घरेलू विवाद के चलते कैथल के पुलिस लाइन स्थित रिहायाी क्वार्टर में हरियाणा पुलिस में कार्यरत इंस्पैक्टर सतबीर ने अपने दो बेटों को गोली मार दी। गोली लगने से एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और एक बेटा व दो पुत्रवधु घायल हो गए। घायलों को कैथल के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जिन्हें रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक गगनदीप की पत्नी सिमरजीत निवासी गांव मटौर ने बताया कि वह अपने पति व सास-ससुर के साथ पुरानी पुलिस लाइन कैथल में बने रिहायशी क्वार्टरों में रहती है। उसके ससुर सतबीर हरियाणा पुलिस में इंस्पैक्टर के पद पर कार्यरत है ं तथा उनकी ड्यूटी कैथल में है।
उसका ससुर सतबीर शराब पीने का आदि है। वह रविवार रात को भी वह बाहर से शराब पीकर आया था। घर आने पर खाने को लेकर उसके सास व ससुर ने झगड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान इंस्पैक्टर ने मेरी सास के कहने पर उसके जेठ प्रदीप को गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर जब उसका पति गगनदीप बचाव के लिया आया तो उसके ससुर ने उसे भी गोली मार दी। डर के मारे उसने अंदर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया तथा वह छत से कूद गई।
बाद में जानकारी मिली की इस झगड़े में उसके पति की मौत हो गई और उसका जेठ प्रदीप कुमार व जेठानी सोनिया भी इस हादसे में घायल हुई है। सिविल लाइन एसएचओ प्रहलाद राय ने बताया कि शिकायत पर इंस्पैक्टर सतबीर व उसकी पत्नी बीरमति के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS