जींद में पुलिस कर्मियों तथा सफाई कर्मियों में ठनी

हरिभूमि न्यूज. जींद। लघु सचिवालय के सामने गोहाना रोड टी प्वायंट पर शुक्रवार सुबह लगाए गए नाके पर पुलिस कर्मियों द्वारा सफाई कर्मी के साथ किए गए दुर्व्यवहार करने से खफा सफाई कर्मियों ने सफाई वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर जाम लगा दिया। सफाई कर्मियों के बिफरने की सूचना पाकर डीएसपी कप्तान सिंह, डीएसपी धर्मबीर खर्ब, रोडवेज जीएम बिजेंद्र सिंह, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डा. सुरेश चौहान, सिविल लाइन थाना प्रभारी राजपाल समेत पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। आखिरकार डीएसपी ने एएसआई को तुरंत प्रभाव से नाके से हटाने का आदेश देकर तथा माफी मांगकर सफाई कर्मचारियों को शांत किया। लगभग एक घंटे तक टी प्वायंट पर गहमागहमी का माहौल बना रहा।
सिविल लाइन थाना पुलिस कर्मियों ने लघु सचिवालय के सामने गोहाना रोड टी प्वायंट पर नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान पुलिस कर्मियों ने स्कूटी सवार को रुकवाया, इतफाकिया उसी दौरान सैनिटाइजर करने वाला टैम्पो लेकर नप का सुपरवाइजर रवि भी वहां पर पहुंच गया। जिस पर वहां तैनात एसपीओ के साथ कहासुनी हो गई। यहां तक की रवि के साथ हाथापाई भी हुई। जिसमें उसका मोबाइल टूट गया।
सफाई कर्मियों को जब घटना के बारे में पता चला तो वे अपने सफाई वाहन ट्रैक्टर ट्रालियों, टैम्पों व अन्य साजो सामान के साथ मौके पर पहुंच गए और सड़क पर आडे तिरछे खड़े होकर रोष जताना शुरू कर दिया। सफाई कर्मियों का कहना था कि पुलिस कर्मियों ने परिचय देने के बाद भी रवि के साथ दुर्व्यवहार करने किया। जबकि जो डयूटी पुलिस कर्मी निभा रहे हैं उससे भी खतरनाक डयूटी सफाई कर्मी निभा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS