Kaithal : पुलिस ने सुलझाई बालू के शराब ठेके के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी, जाने क्यों दिया घटना को अंजाम

Kaithal : पुलिस ने सुलझाई बालू के शराब ठेके के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी, जाने क्यों दिया घटना को अंजाम
X
पुलिस ने 21 मई की रात को बालू के ठेका शराब के अंदर सो रहे शराब ठेकेदार तथा रसोईए का कार्य करने वाले नेपाली सहित दो युवकों की हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। ठेकेदार के साथ हुई कहासुनी के कारण आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

कैथल पुलिस ने 21 मई की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गांव बालू के ठेका शराब के अंदर सो रहे शराब ठेकेदार तथा ठेका पर रसोईए का कार्य करने वाले नेपाली सहित दो युवको की हत्या (murder) के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन द्वारा दोहरे हत्याकांड मामले को गंभीरता पुर्वक लेते हुए ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए आरोपियों के बारे में ठोस जानकारी देने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई थी।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मई की रात गांब बालु के ठेका शराब देशी में हिस्सेदार गांव कुराड निवासी ओमप्रकाश तथा नेपाल निवासी कुक भगत सिंह ठेका के अंदर बने बैडरूम में जबकि सेल्समैन मेन गेट के नजदीक बने मुख्य ठेका में सोए हुये थे। ठेका के अंदर सोए सेल्समैन को बैडरूम साइड में आग लगने का अहसास होने उपरांत उसने करीब 2:52 पर ठेका शराब के हिस्सेदार सतपाल निवासी बालु को फोन करके सूचना दी कि ठेका में आग लगी हुई है तथा गेट पर बाहरी साइड से कुंडा लगा हुआ है। कुछ ही समय में मौके पर पहुंचे सतपाल द्वारा एकत्र किए गए लोगों तथा घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम द्वारा आग बुझाई गई परंतु इस मध्य बैडरूम के अंदर सोए ठेकेदार तथा कुक दम तोड़ चुके थे जबकि मुख्य ठेका में सोए हुए सेल्समैन की जान बच गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठेकेदार सतपाल के ब्यान पर थाना कलायत में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने उपरांत अभियोग को गंभीरता पुर्वक लेते हुए डीएसपी विनोद शंकर की अगुवाई तहत सीआईए-1, सीआईए-2 तथा कलायत पुलिस सहित अलग-अलग कई टीमों का गठन किया गया था। एसपी ने बताया कि कैथल पुलिस द्वारा अभियोग को सुलझाते हुए मंगलवार की शाम गांव बेलरखा में दबिश देकर उपरोक्त मामले में करीब 28 वर्षीय आरोपी संदीप उर्फ दीपू तथा 32 वर्षीय आरोपित गुरमीत दोनों निवासी जाखौली को गिरफ्तार कर लिया।

रंजिशन दिया गया हत्याकांड को अंजाम

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि वे दोनों शराब ठेकेदार ओमप्रकाश के पास बालू में ठेका पर उनके काम धंधें में मदद करते रहते थे। इस दौरान उन्हें पीने के लिए शराब तथा अच्छा खाना मिलता रहता था। एसपी ने बताया कि वे दोनों चोरी आदी के अलग-अलग मामलों में पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे, जिनके बारे में आगामी जांच की जा रही है। परंतु इस मध्य समय-समय पर कई बार ठेकेदार के साथ हुई कहासुनी के कारण वे उससे रंजिश रखने लग गए। इसके कारण उनके द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देना कबूला गया है। आरोपियों ने कबूला कि वारदात के उपरांत ठेका में सोए सेल्समैन के जागने तथा उसके शोर मचाने कारण बाहर व्यक्तियों को एकत्रित होता देखकर वे मौके से फरार हो गए थे। एसपी ने बताया कि हत्याकांड में अन्य आरोपित की संलिप्तता सहित व्यापक पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों का 3 जून को न्यायालय से 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Tags

Next Story