Corona Virus Effect: हरियाणा में पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाने के लिए किया इंतजाम, पॉलीथिन से बना दिए पीपीई केबिन

हरिभूमि न्यूज। हांसी
हिसार तथा महेंद्रगढ़ में पुलिस को वांछित लोगों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर हांसी पुलिस ने ऐहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हांसी के तमाम पुलिस थानों तथा चौकियों में प्लास्टिक की लेयर लगाई गई है। जिससे थाने में संक्रमण नहीं फैले।
पुलिस कर्मचारियों द्वारा आम जनता की सुनवाई करते समय सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सभी थानों चौकियों में कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए पुलिस तथा थाने में आने वाले आमजन की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक की लेयर लगाई गई है।
प्रयास है कि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थानों चौकियों में सेनेटाइजर तथा मास्क का पूरा प्रबंध है। गौर हो कि बीते दिनों हिसार जेल में एक कैदी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पकड़े गए आरोपित के सम्पर्क में आने वाले लोगों का कोरोना सैम्पल लिया था। जिसके बाद हिसार महिला थाना में तैनात एक सब इंस्पेक्टर तथा एक एएसआई भी कोरोना संक्रमित पाया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS